छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही नक्सली हिंसा से आम जनमानस के साथ अब अधिकारी-कर्मचारी भी घबराने लगे हैं. इसका ताजा उदाहरण शुक्रवार को तब देखने को मिला जब प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री व राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम को मिले हेलीकाप्टर के पायलट ने दंतेवाड़ा जाने से इंकार कर दिया. इसके पीछे नक्सल हिंसाजनित खौफ बताया जा रहा है. पायलट के दंतेवाड़ा जाने से इंकार करने के बाद रामविचार नेताम का दौरा टल गया और भाजपा का चुनावी कार्यक्रम रद्द हो गया. इसके बाद भाजपा-कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं.