छत्तीसगढ़ के कवर्धा में गैस सिलेंडर लीक हो जाने से तकरीबन छ: लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. यह हादसा कैलाश नगर में शुक्रवार सुबह हुआ है. घर के किचन में खाना बनाते समय सिलेंडर खतम हो गया था. दूसरा सिलेंडर लगाया जा रहा था कि तभी तेजी से गैस का रिसाव हुआ. उस समय चिंगारी से घर में आग लग गई. शिक्षक भरत चंद्रवंशी के घर में हुए उक्त हादसे में उनकी आठ माह की बच्ची का पेट झुलस गया है. जबकि आग पर काबू पाने के प्रयास में पड़ोसी बुरी तरह से झुलस गया है. उसकी स्थिति गंभीर बताई गई है. शेष सदस्यों का उपचार रायपुर में किया जा रहा है. ये सभी तकरीबन पचास फीसदी झुलसे हैं.