छत्तीसगढ़ के बस्तर से सांसद दिनेश कश्यप ने कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे कवासी लखमा पर नक्सलियों से मिलीभगत रखने का आरोप लगाया है. कश्यप ने कहा कि सालों से लखमा नक्सल प्रभावित कोंटा विधानसभा क्षेत्र से जीत रहे हैं. झीरम के नक्सली हमले में जहां बड़े नेता मारे गए वहां कवासी लखमा आखिर अकेले कैसे जिंदा बचे? नक्सलियों ने उन्हें आखिर क्यों छोड़ दिया? कहीं न कहीं ऐसा अनुमान है कि कवासी लखमा का नक्सलियों से संबंध है. कश्यप यही पर नहीं रूके. उन्होंने कवासी पर तंज कसते हुए कहा कि जिस व्यक्ति को गणतंत्र दिवस के मौके पर भाषण पढऩा नहीं आता हो वह विधानसभा में जाकर प्रश्रों का उत्तर कैसे देगा? कश्यप आज भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने राज्य सरकार पर भी कटाक्ष किए हैं.