छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव का प्रचार लगता है अब अपने पूरे शबाब पर है. आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं. टीका टिप्पणी हो रही है. लेकिन इन सब में भाषा का ध्यान जरा भी नहीं रखा जा रहा है. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेसियों को नामर्द कह दिया था. मामला सोमवार का है. तब बृजमोहन कोरबा संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित हुए ज्योतिनंद दुबे के प्रचार के लिए एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. संबोधन के दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने अक्षरधाम और मुंबई में हुए आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए कांग्रेसियों को नामर्द कह दिया. अब इस पर विवाद खड़ा हुआ है. आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत भगत कहते हैं कि भाजपा को विधानसभा चुनाव में मिली हार से पूर्व मंत्री बृजमोहन मानसिक अवसाद से गुजर रहे हैं. मानसिक अवसाद के चलते वे इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.