भाजपा ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के समय एक नारा दिया था कि बहुत हुई महंगाई की मार, अब की बार मोदी सरकार. नारा काम कर गया और नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बन गए. लेकिन अब वही नारा भाजपा को महंगा पड़ रहा है. दरअसल 2019 में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा को पुराने वायदे याद दिलाए जा रहे हैं. महंगाई का मसला इसमें ज्यादा असरकारक नजर आ रहा है. लोकसभा चुनाव जारी रहने के दौरान मंगलवार को एलपीजी सिलेंडर की कीमत एक बार फिर से बढ़ा दी गई है. रसोई गैस सिलेंडर 1 अप्रैल से 5 रूपए महंगा हो गया है. अब यह 706.50 प्रति सिलेंडर में मिलेगा. पिछले महीने ही मार्च में एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 42.5 रूपए की बढ़ोत्तरी की गई थी. अब जनता हिसाब मांग रही है कि कहां गया सस्ते का भाजपा का वायदा?