मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. श्रीकांत राजिमवाले की शिकायत निर्वाचन आयोग से की गई है. शिकायतकर्ता रोशनलाल जांगड़े के मुताबिक डॉ. राजिमवाले इस पद पर तकरीबन चौदह साल से बैठे हुए हैं. डॉ. राजिमवाले को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ा हुआ बताते हुए जांगड़े लिखते हैं कि अपने राजनीतिक रसूख के चलते उन पर आज तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई. कुर्रा धरसींवा निवासी जांगड़े के मुताबिक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुभ्रत साहू से डॉ. राजिमवाले को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की गई है. उनके अनुसार आदर्श आचार संहिता के दौरान तीन साल से एक ही जगह पर जमे हुए अधिकारी को हटा देना चाहिए. इसके बावजूद चौदह साल से एक ही स्थान पर जमे हुए डॉ. राजिमवाले चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं.