देश की अग्रणी कंपनी एनएमडीसी ने लगातार तीसरे साल प्रोडक्शन व सेलिंग के क्षेत्र में अपना जलवा बरकरार रखा है. दरअसल तीस मिलियन टन के आंकड़े को एनएमडीसी ने पार किया है. सीएमडी एन बैजेंद्र कुमार कहते हैं कि मुश्किल हालातों के बीच एनएमडीसी ने यह रिकार्ड तैयार किया है. 32.44 मीट्रिक टन उत्पादन के साथ वित्तीय वर्ष 2018-19 में 32.18 मीट्रिक टन लौह अयस्क की बिक्री हुई है. पांच महीने से डोनिमलाई माइंस बंद पड़ी है. बैलाडीला सेक्टर में भी उत्पादन प्रभावित हुआ है. कर्नाटक की माइंस में भी बार-बार दिक्कत आ रही है. इन सब के बावजूद इस उपलब्धि पर सीएमडी एन बैजेंद्र कुमार अधिकारी-कर्मचारियों को शुभकामना देते हैं.