छत्तीसगढ़ की महासमुंद लोकसभा सीट पर एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान लगने वाले नो ड्यूज सर्टिफिकेट से मामला जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. दरअसल खल्लारी विधानसभा सीट से चुन्नीलाल साहू 2013 से 2018 तक विधायक हुआ करते थे. उस वक्त चंद्रशेखर साहू की मदद से उन्हें बंगला आबंटित हो गया था जबकि नए विधायकों को फ्लैट ही मिलता है. चुन्नीलाल साहू के नाम आबंटित हुए बंगले में चंद्रशेखर साहू रहा करते थे. इसका बिजली बिल व किराया एक दो नहीं बल्कि दस लाख से अधिक हो गया था. चूंकि महासमुंद सीट से चुन्नीलाल साहू को भाजपा ने अपना लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया है इसकारण नामांकन दाखिले के दौरान लगने वाले नो ड्यूज सर्टिफिकेट को लेकर अब चुन्नीलाल ने किसी तरह बकाया चुकाया है.इसके बाद चुन्नीलाल ने अपना नामांकन दाखिल किया.