छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता अंतागढ़ टेपकांड के बाद दाऊ कल्याण सिंह सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल में राज्य सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई से घबरा रहे हैं. तभी तो वह अग्रिम जमानत याचिका लेकर हाईकोर्ट पहुंच गए हैं. उन पर आरोप है कि उनके डीकेएस हॉस्पिटल के अधीक्षक रहने के दौरान तकरीबन 50 करोड़ रूपए का फर्जीवाड़ा हुआ है. अस्पताल के नए अधीक्षक डॉ. केके सहारे की शिकायत पर रायपुर के गोलबाजार पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई थी. इधर मशीन खरीदी और भर्ती में अनियमितता की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी से डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ जांच भी करा ली है. एफआईआर के बाद डॉ. गुप्ता मारे मारे फिर रहे हैं जबकि पुलिस उनकी तलाश में छापे मार रही है. अंतागढ़ टेपकांड के बाद यह दूसरा मामला है जिसमें डॉ. गुप्ता अग्रिम जमानत याचिका लेकर हाईकोर्ट पहुंचे हैं.