मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ रहे दिग्विजय सिंह को जिताने की जिम्मेदारी चार मंत्रियों को दी गई है. तीस साल से भोपाल जीतने के प्रयास में जुटी कांग्रेस ने इस बार कमलनाथ सरकार के मंत्री आरिफ अकील, पीसी शर्मा, गोविंद सिंह व जयवर्धन सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है. आरिफ अकील की मुस्लिम वोटर के साथ अच्छी पकड़ बताई जाती है. पीसी शर्मा नए भोपाल में पकड़ रखने के अलावा ब्राह्मणों सहित कर्मचारियों में लोकप्रिय हैं. गोविंद सिंह भोपाल के प्रभारी होने के साथ रणनीति बनाने में माहिर हैं. दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन को यूथ वोटर्स पर पकड़ रखने के चलते दिग्विजय सिंह के साथ लगाया गया है.