बौरीडांड में बीमारी की चपेट में आ रहे ग्रामीण

शेयर करें...

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ ब्लाक में ग्रामीण पेयजल के लिए तरस रहे हैं. ग्राम पंचायत बौरीडांड के मिलनपथरा में दर्जनों ग्रामीण बीमारियों की चपेट में आ चुके हैं. दरअसल वह गांव के समीप से बहने वाली नदी के पानी का उपयोग पीने के लिए करते हैं. इसी नदी में एसईसीएल की हल्दीबाड़ी खदान से निकलने वाला गंदा पानी छोड़ा जाता है. दूषित पानी के सेवन से ग्रामीणों को उल्टी दस्त के अलावा खुजली की शिकायतें होने लगी है. पंच निर्मला के अनुसार साढ़े तीन सौ की आबादी के लिए मात्र दो हैंडपंप हैं वह भी जर्जर हालत में. गर्मी के दिनों में पेयजल तो छोडि़ए, निस्तारी के पानी की भी दिक्कत होती है.

Comments (0)
Add Comment