नक्सली शवों के साथ मिली इंसास रायफल

शेयर करें...

नेशन अलर्ट, 97706-56789

जगदलपुर.

बस्तर के सुकमा जिले में सोमवार सुबह हुई मुठभेड़ में पुलिस ने चार नक्सलियों को मार गिराया है. इनके पास से दो 303 बंदूक, भरमार बंदूक सहित इंसास रायफल भी पुलिस को मिली है.

बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा बताते हैं कि पुलिस को दो से तीन नक्सलियों के और मारे जाने की आशंका है. दो महिलाओं सहित चार काली वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं.

सिन्हा कहते हैं कि बरामद हुए नक्सली शवों की शिनाख्ती का प्रयास किया जा रहा है. चिंतलनार थाना क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर थी.

पुख्ता खबर पर जिला पुलिस के साथ सीआरपीएफ, कोबरा, डीआरजी की संयुक्त टीम मौके के लिए रवाना की गई थी.

पुलिस को आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू की. पुलिस ने भी जवाबी फायर किया. तकरीबन एक घंटे गोलीबारी होते रही.

इंसास रायफल सहित पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से नक्सली बैनर, पोस्टर, दवाइयां, गोला बारूद, डेटोनेटर, बिजली के तार, बैटरी, पिट्ठू, दैनिक उपयोग की सामग्री, नक्सली साहित्य आदि बरामद किया है. नक्सलियों के शव हेलीकाप्टर से सुकमा लाए गए हैं.

तीस नग देशी डेटोनेटर मिले

इधर कोंडागांव पुलिस ने मरदापाल-नारायणपुर के समीप ग्राम तुसवाल में नक्सली कैंप को ध्वस्त किया है.

घंटे भर की फायरिंग के बाद नक्सली भाग खड़े हुए. मौके पर से तीस नग देशी डेटोनेटर के अलावा अन्य सामग्री मिलने की खबर है.

Comments (0)
Add Comment