बीकॉम फाइनल के मैनेजमेंट एकाउंटिंग के प्रश्रपत्र में 30वें नंबर के प्रश्र में गड़बड़ी किए जाने को लेकर एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन किया है. प्रदेश सचिव सोहेल खालिक के नेतृत्व में अटल बिहारी विश्वविद्यालय के कुल सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. एनएसयूआई का कहना है कि छात्रों के भविष्य की विश्वविद्यालय को लगता है कोई चिंता नहीं है. यदि बोनस अंक की घोषणा नहीं की गई तो एनएसयूआई कार्यकर्ता आगे प्रदर्शन तेज करेंगे. बीकॉम फाइनल के विद्यार्थी जय केमर्नी, ऋषभ विश्वकर्मा, अविनाश सिंह, अंकित सिंह, राहुल यादव, अभिषेक शुक्ला, हर्ष मोटवानी, सिवेश अवस्थी सहित अन्य विद्यार्थी आज के प्रदर्शन में शामिल हुए थे.