अक्सर शादी विवाह में समय का ध्यान नहीं रखा जाता है लेकिन अब इसका खामियाजा दुल्हे को भुगतना पड़ रहा है. मामला गरियाबंद (छत्तीसगढ़) के माड़ागांव का है. महज एक घंटा विलंब से पहुंची बारात पर वधूपक्ष वालों ने बवाल मचा दिया और दुल्हे को खाली हाथ लौटना पड़ा. बताया जाता है कि वधूपक्ष वाले किसी भी सूरत में बारात का स्वागत रात में नहीं करना चाहते थे. हंगामे के बीच समाज के लोगों ने समझौते का प्रयास किया लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया. बताया जाता है कि गांव में शाम ढलने के बाद बारात का स्वागत नहीं करने का सामाजिक फरमान है. इसी के चलते वधूपक्ष वालों ने पहले ही बारातियों से शाम 6 बजे तक जरूर पहुंच जाने की बात कही थी लेकिन बारात पहुंचने में एक घंटे का विलंब हो गया. इसके चलते शादी नहीं हो पाई.