छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कोटवारी भूमि का सौदा किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. टीवी टावर के आगे माझा पारा में नवीन प्राथमिक शाला की कोटवारी जमीन पर फत्तेचंद गोटिया के अवैध कब्जे की बात कलेक्टर तक पहुंची थी. कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम द्वारा जांच कराई गई. आरआई और हल्का पटवारी मौके पर भेजे गए थे. प्रारंभिक तौर पर 11 डिसमिल कोटवारी भूमि पर फत्तेचंद गोटिया के अवैध कब्जे की बात सामने आई है. इस जमीन पर 6 फीट ऊंची दीवार बनाकर गोटिया ने अपने कब्जे को पुख्ता करने की कोशिश की है. आरआई ने जांच के बाद पंचनामा तैयार कर लिया है. अब एसडीएम भागवत जायसवाल कहते हैं कि प्रतिवेदन आते ही तत्काल कार्यवाही की जाएगी.