शुक्रवार दोपहर 03 बजकर 05 मिनट पर मंगल, वृष राशि में प्रवेश कर चुके हैं. 7 मई को सुबह 06 बजकर 53 मिनट तक यहीं पर रहेंगे.
मंगल के वृष राशि में इस प्रवेश से विभिन्न राशि वाले लोगों पर भी अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलेंगे.
अतः मंगल के वृष राशि में इस प्रवेश से विभिन्न राशि वाले लोगों पर क्या प्रभाव होंगे, मंगल उनकी जन्मपत्रिका में किस स्थान पर गोचर करेंगे, साथ ही मंगल की शुभ स्थिति के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए और अशुभ फलों से बचने के लिए आपको क्या उपाय करने चाहिए जानें इस बारें में आचार्य इंदु प्रकाश से . . .
कर्क राशि –
मंगल आपके ग्यारहवें स्थान पर गोचर करेंगे. मंगल के इस गोचर के प्रभाव से आपको अपने जीवन में संघर्ष करना पड़ सकता है.
आपको अपने काम पूरे करवाने के लिए थोड़ी परेशानी हो सकती है.
भाई-बहनों से मदद पाने में भी थोड़ी देर हो सकती है. इस दौरान आप अपनी बात को दूसरों के सामने अच्छे से नहीं रख पायेंगे.
इस दौरन आपके स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव हो सकते हैं. आपको पैसों की चिंता हो सकती है.
अत: 7 मई तक मंगल के अशुभ फलों से बचने के लिए और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए तिल के लड्डू बनाकर मंदिर में दान करें.
अगर लड्डू बनाना संभव न हो तो केवल तिल का दान करें.
इससे आपको अशुभ फलों से छुटकारा मिलेगा और शुभ फलों की प्राप्ति होगी.
( आने वाली है सिंह राशि )