छत्तीसगढ़ के कोंटा क्षेत्र से विधायक बनकर राज्य की कांग्रेस सरकार में मंत्री पद पाने वाले कवासी लखमा को क्या देवी का आशीर्वाद मिल गया है? ऐसा सवाल इसलिए किया गया है क्योंकि आबकारी मंत्री लखमा का एक विडियो वायरल हुआ है जिसमें पुजारी की गोद में बैठकर झूला झूलते हुए कवासी दिखाई दे रहे हैं. बस्तर की आदिवासी संस्कृति के जानकार बताते हैं कि देवी अगर किसी को अपनी गोद में झूला झूलाए तो इसे विलक्षण और शुभ माना जाता है. इसके पहले किसी भी जनप्रतिनिधि को देवी के झूले में बैठते नहीं देखा गया है. सुकमा जिले के गादीरास गांव का यह विडियो बताया जाता है. इसमें मंदिर के पुजारी पर ग्राम देवी मुसरिया माता की सवारी हुई. उन्हें झूले में झूलाया गया. पूजा जात्रा में शामिल हुए कवासी को देवी ने अपने पास बुलाया गोद में बैठाकर झूलाना प्रारंभ कर दिया. थोड़ी देर बाद कवासी हल्बी बोली में देवी से कहते नजर आ रहे हैं कि हो गया माता…. इस पर देवी उन्हें नीचे उतार देती है.