छत्तीसगढ़ के धरसींवा में थाना परिसर में युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. तकरीबन चालीस फीसदी झुलसे युवक को खुदकुशी करने के प्रयास में अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. वह उत्तर प्रदेश का निवासी बताया जाता है. चित्रकूट का बताया जा रहा युवक देवा पिता राम परिहार हिंदुस्तान क्वाईल फैक्ट्री में केंटिन चलाने वाले अशोक दुबे से परेशान था. बताया जाता है कि वह जनवरी में सिलतरा पुलिस चौकी में अपने मजदूरी भुगतान के लंबित रहने को लेकर आवेदन देकर भी गया था. चौकी प्रभारी लेखन वर्मा ने इस पर केंटिन संचालक अशोक दुबे को बुलाकर पूछताछ की. अशोक ने देवा को तब तकरीबन आठ हजार रूपए दिए थे. युवक इसे नाकाफी बताता था. एक बार फिर जब युवक पहुंचा तो सिलतरा पुलिस चौकी से उसे लेबरकोर्ट जाने की सलाह दी गई. अचानक आज उसने शांति समिति की बैठक के दौरान खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. उसे बचाने के प्रयास में टीआई नरेंद्र बंछोर के भी हाथ झुलस गए हैं.