फाल्गुन लक्खी मेले में उमड़ रहा आस्था का सैलाब

शेयर करें...

नेशन अलर्ट, 97706-56789

सीकर.

खाटू के फाल्गुन लक्खी मेले में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. 10 मार्च से शुरू हुए मेले में अब तक तकरीबन 20 लाख लोग दर्शन कर चुके हैं.

दरअसल राजस्थान पहुंचने वाले खाटूश्याम जी के भक्तों को फाल्गुन लक्खी मेले का बेसब्री से इंतजार रहता है. मनोकामना पूरी करने के अरदास के साथ आने वाले भक्त होली पर घर लौट जाते हैं लेकिन कई ऐसे भी भक्त रहते हैं जो बाबा श्याम का खजाना लूटने के लिए आते हैं.

फूल डोल आरती होती है खास

बाबा श्याम का खजाना लूटना मतलब उनके साथ धुलंडी को होली खेलकर लौटना होता है. इस बार धुलंडी 21 मार्च को है. धुलंडी पर मेला समाप्ति के समय विशेष फूल डोल आरती होती है.

यह आरती इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें खाटूश्याम जी को चढ़ावे में आए सिक्के बतौर प्रसाद दिए जाते हैं. इसे ही बाबा श्याम का खजाना लूटना कहा जाता है. भक्त इसे अपने गल्ले अथवा तिजोरी में रखते हैं ताकि उनकी कृपा से उनके व्यापार में वृद्धि हो.

Comments (0)
Add Comment