नेशन अलर्ट, 97706-56789
भोपाल.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक रहे निशांत वरवड़े के खिलाफ भाजपा चुनाव आयोग पहुंच गई है. वरवड़े पर आरोप है कि उन्होंने मिशन संचालक की कुर्सी एवं पद पर अतिक्रमण कर रखा है.
दरअसल आईएएस अफसर निशांत वरवड़े कभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक (एमडी) हुआ करते थे. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद उनका तबादला कर दिया गया.
तबादले को लेकर उन्होंने न तो अब तक हाईकोर्ट से कोई स्टे प्राप्त किया है और न ही उनका तबादला निरस्त किया गया है. इसी आधार पर भाजपा उन पर अवैध रूप से काबिज होने का आरोप लगा रही है.
नेता प्रतिपक्ष ने पत्र लिखा
मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने इस विषय पर चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा है. इधर वरवड़े कहते हैं कि वे अभी भी एमडी की हैसियत से काम कर रहे हैं. सीनियर अफसरों ने ऐसा करने को उनसे कहा है. इससे ज्यादा वे कुछ कहने को तैयार नहीं है.