नेशन अलर्ट, 97706-56789
रायपुर.
सत्ता के जाते ही भाजपा का साथ छोडऩे वालों में आज रिटायर्ड डीजी राजीव श्रीवास्तव का भी नाम जुड़ गया है. श्रीवास्तव ने रिटायर्ड आईएएस आरसी सिन्हा के साथ तकरीबन डेढ़ दर्जन पदाधिकारियों को लेकर भाजपा से बाय बाय कह दिया है.
इस आशय का पत्र उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी को भेज दिया है. हालांकि अब तक भाजपा की प्राथमिक सदस्यता छोड़े जाने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है.
तकनीकी दिक्कत को बताया कारण
रिटायर्ड डीजी श्रीवास्तव स्वीकारते हैं कि 16 लोगों ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता त्याग दी है. फिलहाल वे इसका कारण नहीं बता पा रहे हैं.
लेकिन कहते हैं कि कोई तकनीकी दिक्कत रही है. मीडिया में जारी हुए लेटर को वह सहीं बताते हैं. भविष्य में राजनीति करेंगे कि नहीं इस पर भी वह अभी मौन साधे हुए हैं.
श्रीवास्तव व सिन्हा के अलावा जिन्होंने भाजपा छोड़ी उनमें रिटायर्ड आईपीएस एनकेएस ठाकुर, आईबीएस बिमलचंद गुप्ता, एनटीपीसी के पूर्व महाप्रबंधक एचके धागमवार, पूर्व वन्य अधिकारी आरके तिवारी, सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बंसीलाल कुर्रे, भोजेंद्र उके, सहायक पुलिस महानिरीक्षक आरके शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक प्रदीप मिश्रा, शमशीर खान, अजित चौबे, इतिहास शोधकर्ता डॉ. हेमु यदू, संगीत शिक्षक घनश्याम शर्मा, मनोचिकित्सक डॉ. नीता शर्मा सहित सेवानिवृत्त जेल अधिकारी सुभाष वर्मा शामिल हैं.