चुनाव बहिष्कार ; सक्रिय हुई नक्सलियों की ओडिसा कमेटी

शेयर करें...

गरियाबंद.

चुनाव आते ही नक्सलियों ने एक बार फिर विरोध के स्वर तेज कर दिए हैं। नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान करते हुए लोगों से वोट नहीं देने की अपील की है।

इसको लेकर पीपर छेड़ी के रसेला गांव में बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और वहां से बैनर व पोस्टर जब्त कर लिए गए हैं। साथ ही एहतियात के तौर पर सर्चिंग की जा रही है।

भाकपा माओवादी ओडिशा राज्य कमेटी की ओर से लगाए गए बैनर में लोकसभा चुनावों के बहिष्कार कर बात कही गई है। साथ ही लिखा गया है कि हिंदू फासीवादी ताकतों को खत्म करो। विकास के विरोध में नक्सली लगातार ऐसी हरकतें करते रहे हैं।

पूर्व में विधानसभा चुनाव के दौरान भी नक्सलियों ने विरोध किया और वारदातों को अंजाम दिया था। जिसमें निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आग लगा दी गई थी। इस बार भी नक्सलियों ने बाजार चौक में बैनर पोस्टर लगाकर जनता से वोट न करने की अपील की है।

Comments (0)
Add Comment