10 अप्रैल तक स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट पदों के लिए करें आवेदन, हाईकोर्ट ने निकाली भर्ती

शेयर करें...

रायपुर/बिलासपुर
उच्च न्यायलय छत्तीसगढ़ (High Court of Chhattisgarh) द्वारा स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट के 16 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 10 अप्रैल, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 16

क्र.सं. पद रिक्तियां
स्टेनोग्राफर 9 पद
असिस्टेंट ग्रेड 7 पद

शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री/कंप्यूटर डिप्लोमा होनी चाहिए.

आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है.

आयु सीमा में छूट:

क्र.सं. वर्ग छूट
1 अनुसूचित जाति/जनजाति अभ्यर्थी 5 वर्ष
2 महिला अभ्यर्थी 10 वर्ष

वेतनमान:

क्र.सं. पद वेतनमान
1 स्टेनोग्राफर रुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 2800/-
2 असिस्टेंट ग्रेड III रुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 1900/-

चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:
उच्च न्यायलय छत्तीसगढ़ (High Court of Chhattisgarh) द्वारा स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कर 10 अप्रैल, 2017 तक अपना आवेदन इस पते पर भेज सकते हैं:

जिला एवं सत्र न्यायाधीश
महासमुन्द (छत्तीसगढ़)
पिन कोड नं. 493445

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों और के लिए http://highcourt.cg.gov.in/rec/2017/dc/dc_mahasamund.pdfपर विजिट करें.

chhattisgarh highcourt vacancy
Comments (0)
Add Comment