छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर आदिवासी वर्ग से आने वाले विक्रम उसेंडी की नियुक्ति हुई है. विक्रम इन दिनों कांकेर लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद हैं. दरअसल धरमलाल कौशिक के नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद से भाजपा को प्रदेश अध्यक्ष की दरकार थी. उसेंडी के नाम की घोषणा राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह द्वारा संगठनात्मक नियुक्ति की सूची जारी करते हुए की गई. माना जा रहा है कि उसेंडी के बहाने भाजपा लोकसभा चुनाव में आदिवासी वर्ग के मतदाताओं को रिझाने का प्रयास करेगी. उस पर भी उसेंडी उस बस्तर संभाग से आते हैं जहां भाजपा की हालत विधानसभा चुनाव में बेहद खराब रही थी. स्वयं उसेंडी भी विधानसभा चुनाव हार गए थे.उन्हें अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र से अनूप नाग के हाथों परास्त होना पडा़ था.