नेशन अलर्ट, 97706-56789
भोपाल.
प्रमुख सचिव स्तर के आईएएस अफसर अशोक वर्णवाल पर मुख्यमंत्री कमलनाथ का भरोसा कायम है. मुख्यमंत्री ने उन्हें महती जिम्मेदारी सौंपते हुए अपना प्रमुख सचिव बनाए रखा है.
वर्णवाल पीएस टू सीएम के साथ ही सीएम कार्यालय, विधानसभा, अशासकीय नामांकन, केबिनेट संबंधित व अन्य वे काम जो किसी को आबंटित न किए हो देखेंगे. सीएम के द्वारा सौंपे गए कामकाज के साथ अन्य समन्वय भी स्थापित करेंगे.
11 अफसरों की टीम रखी
मुख्यमंत्री ने अपने साथ 11 अफसरों की टीम रखी है. अब तक बगैर बटवारे के काम करने वाले अधिकारियों के कामकाज को बांट दिया गया है. प्रज्ञा रिचा श्रीवास्तव ओएसडी टू सीएम बनाई गई है. उनके जिम्मे गृह, पुलिस, जेल, खेल एवं युवा कल्याण, पुलिस-सेना कल्याण, सीएम घोषणा पत्र परिपालन, सुरक्षा लंबित प्रकरण व वरिष्ठों के अन्य काम सौंपे गए हैं.
इसी तरह बी चंद्रशेखर को सीएम ने अपना सचिव बनाया है. उनके जिम्मे 16 विभागों के कामकाज हैं. इलिया राजा टी को उपसचिव बतौर मुलाकात व कार्यक्रम समन्वय और भ्रमण की जिम्मेदारी दी गई है.
ओएसडी प्रवीण कक्कड़ को स्वेच्छानुदान सहायता कोष का जिम्मा दिया गया है. उप सचिव उमाशंकर भार्गव को अशोक वर्णवाल के साथ अटैच किया गया है.
उपसचिव अरविंद दुबे को बी चंद्रशेखर के साथ अटैच किया गया है. छिंदवाड़ा जिले के कामों को देखने के लिए वरधमूर्ति मिश्रा को उपसचिव मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है. विजयराज को अवर सचिव टू सीएम नियुक्त किया गया है. केवलराम धुर्वे को अवर सचिव बनाते हुए प्रज्ञा रिचा श्रीवास्तव के साथ अटैच किया गया है.
मुख्यमंत्री निवास में दो अफसर तैनात किए गए हैं. उपसचिव हृदयेश श्रीवास्तव को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है. सत्कार अधिकारी का दायित्व अंबिका प्रसाद पाल के जिम्मे रहेगा.