नईदिल्ली.
आज देश में महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों के भीड़ लगी हुई है।
हर कोई अपने ईष्ट देव आदी देव महादेव को प्रसन्न करने में लगा हुआ है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, आज शाम 4 बजकर 28 मिनट पर शुभ मुहूर्त शुरू होगा जो 5 मार्च मंगलवार तक रहेगा।
महाशिवपुराण के मुताबिक, फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को को भगवान भोले नाथ और मां पार्वती का विवाह हुआ था।
इसी दिन को महाशिवरात्रि के रुप में भारत में मनाया जाता है। इस बार महाशिवरात्रि पर बड़ा ही शुभ संयोग बन रहा है।
अगर आप शुभ मुहूर्त में ही पूजा करेंगे तो भगवान आपकी मनोकामना जल्द पूरा करेंगे। दोनों शुभ समय भगवान शिव को समर्पित है। जबकि महाशिवरात्रि का व्रत 5 मार्च को ‘शिव योग’ में ‘धनिष्ठा नक्षत्र’ में पड़ रहा है।
महाशिवरात्रि तिथि व शुभ मुहूर्त 2019 महाशिवरात्रि 2019 : 4 मार्च 2019 निशिथ काल पूजा : 24:07 से 24:57 पारण का समय : 06:46 से 15:26 (5 मार्च) चतुर्दशी तिथि आरंभ : 16:28 (4 मार्च) सोमवार चतुर्दशी तिथि समाप्त : 19:07 (5 मार्च) मंगलवार ।