पड़ोसी प्रांत मध्यप्रदेश में बीते दो माह के बाद बारह हजार से अधिक अपराध दर्ज किए गए हैं. महिलाओं से जुड़े अपराधों की संख्या 6310 है. सर्वाधिक 445 मामले राजधानी भोपाल में पंजीबद्ध किए गए हैं. इसी तरह उज्जैन में 348 व ग्वालियर में 325 मामले दर्ज हुए हैं. हत्या के 332 मामलों में सबसे ज्यादा 21 मामले इंदौर में रिकार्ड हुए हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में हत्या के 19 मामले दर्ज हुए हैं. राजधानी भोपाल में 15 प्रकरण पंजीबद्ध हुए हैं. चोरी के 5467, लूट के 213, डकैती के 3 व सायबर क्राइम के 38 मामले बीते दो माह में मध्यप्रदेश में दर्ज हुए हैं. बताया जाता है कि ताबड़तोड़ तबादले से पुलिस की कमर टूट गई है इसकारण अपराध बढ़ रहे हैं.