छत्तीसगढ़ के नकुलनार (दंतेवाड़ा) में कड़कनाथ चूजों पर मौत का कहर बरस रहा है. ग्रामीणों को दिए गए चूजे लगातार मर रहे हैं. पहले दो ग्रामीणों के तकरीबन सौ चूजों की मौत हुई थी उसके बाद अब एक ग्रामीण के 53 चूजों की मौत की खबर है. पीलूराम और नंदलाल के चूजों की मृत्यु के बाद अब विभाग दूसरे चूजे देने की बात कह रहा है. गांव मड़से में फैली अज्ञात बीमारी से चूजे मारे जा रहे हैं. दूसरी ओर पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी इस समस्या के निदान को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है.