विधानसभा चुनाव के दौरान विडियोग्राफी व फोटोग्राफी में क्या बारह करोड़ रूपए का बिल आ सकता है? अब इस मामले की जांच मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर बैठा दी गई है. बारह में से तकरीबन तीन करोड़ का भुगतान खनिज न्यास मद से कर दिया गया है. यह मामला भी बेहद गंभीर है क्योंकि खनिज न्यास मद से सिर्फ जिले के विकास कार्यों के लिए राशि खर्च की जा सकती है. उपजिला निर्वाचन अधिकारी संजय दीवान पूछने पर कहते हैं कि कार्यालय में बिल भेज दिए गए हैं इसलिए उन्हें जानकारी नहीं है. मामले को लेकर अब अपर कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ आमने सामने हो गए हैं.