तकरीबन चालीस लाख का टैक्स जमा नहीं करने पर आयकर विभाग की टीम ने क्रशर व्यवसायी सावित्री मित्तल की संपत्ति को कुर्क कर दिया है. यह कार्यवाही जांजगीर चांपा में की गई. नहर पारा स्थित दो आलीशान मकान सील कर दिए गए हैं. आयकर अधिकारी अनिल बोकाड़े के मुताबिक कई मर्तबा नोटिस देने के बावजूद मित्तल ने आयकर जमा कराने कोई रूचि नहीं दिखाई थी. वर्ष 2012-13 में संपत्ति का आंकलन किया गया था तो छत्तीस लाख का टैक्स निकला था. इसमें ब्याज की राशि जोड़कर चालीस लाख रूपए बताए थे. कई बार की नोटिस के बावजूद जब मित्तल ने कोई रूचि नहीं दिखाई तो यह कार्यवाही की गई.