हिंद एनर्जी कोल वॉशरी से किसने की ठगी!

शेयर करें...

नेशन अलर्ट, 97706-56789.
बिलासपुर.

गतौर स्थिति हिंद एनर्जी कोल वॉशरी से क्या वाकई ठगी की गई है? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्यूंकि कुसमुंडा खदान से निकले अच्छे कोयले को बेलतरा में उतारकर वहां से चुरा कोयला लोड कर उसे कंपनी में खपाने की कोशिश की गई.

हालांकि इस मामले में पुलिस ने ट्रेलर के चालक-परिचालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. मामला 6 फरवरी का बताया जाता है.

सदगुरु ट्रांसपोर्ट से है अनुबंध

उल्लेखनीय है कि कोयला परिवहन का अनुबंध सदगुरु ट्रांसपोर्ट से है. दर्री रोड के मकान क्रमांक 39 में करणदीप सिंह (30) पिता स्व. जगराज सिंह रहते हैं जिनकी 20 गाडिय़ां कोल परिवहन में लगी हुई हैं.

ट्रेलर (सीजी 12 एयू 5793) से चालक छोटेलाल व हेल्पर बोधू 30 टन 730 किलो कोयला कुसमुंडा खदान से लेकर गतौरा के लिए निकले थे. चालक-परिचालक ने रास्ते में अच्छा कोयला अनलोड करके उसमें चूरा कोयला लोड करवा दिया था.

कंपनी में इसी चूरा कोयला को खपाने की कोशिश की गई. गुणवत्ता जांच में यह कोयला खराब निकला. कंपनी के अधिकारियों ने ट्रांसपोर्टर से बात की और कुसमुंडा थाने में रपट कराई. फरार हो चुके आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला पंजीबद्ध कर लिया है..

Comments (0)
Add Comment