अगर कोई कलेक्टर हटा तो ये लेंगे उनकी जगह

शेयर करें...

नेशन अलर्ट, 97706-56789.
रायपुर.

पिछले विधानसभा चुनाव से चुनाव आयोग द्वारा शुरु की गई रिज़र्व इलेक्शन ऑफिसर (रिजर्व डीईओ) की प्रक्रिया के लिए चार नाम तय कर लिए गए हैं.

आईएएस देव सेनापति, सी प्रसन्ना, कैसर हक और विनीत नंदनवार इनमें शामिल हैं. चुनाव आयोग ने इन पदों के लिए नाम मांगे थे जिस पर सामान्य प्रशासन विभाग ने कुछ नाम उन्हें सुझाए थे.

दूसरी ओर लोकसभा चुनाव के लिए कलेक्टर्स की ट्रेनिंग मंगलवार से शुरू हो गई है. राजधानी के न्यू सर्किट हाउस में सभी 27 जिलों के कलेक्टर इसमें हिस्सा ले रहे हैं. चार रिजर्व डीईओ भी ट्रेनिंग ले रहे हैं. दो दिन की ट्रेनिंग आज सुबह नौ बजे शुरू हुई.

किस भूमिका में होते हैं डीईओ

दरअसल मुद्दा ऐसा है कि चुनाव के दौरान आपातकाल स्थिति में किसी जिले का कलेक्टर हटाया जाता है तो वहां उनकी जगह डीईओ लेते हैं. यह प्रक्रिया हाल के चुनाव के दौरान ही शुरु की गई है.

Comments (0)
Add Comment