हथियार बनाने की नक्सली फैक्ट्री पकड़ में आई

हथियार बनाने की नक्सली फैक्ट्री पकड़ में आई
शेयर करें...
FacebookTwitterLinkedinWhatsapp

जगदलपुर.

पुलिस बल ने नक्सलियों के हथियार बनाने के कैंप को ध्वस्त कर दिया है. सुकमा जिले के चिन्तलनार के दूल्हेड़ के जंगल में जवानों को यह सफलता मिली है. यहां से बड़ी तादाद में हथियार सहित बैनर-पोस्टर और दैनिक उपयोग के सामान बरामद किया गए हैं.

नक्सलियों पर हमले की यह रणनीति इंटेलिजेंस की रिपोर्ट पर तैयार कर गई. पुलिस को सूचना मिली थी कि चिन्तलनार के दूल्हेड़ के जंगल में नक्सलियों का कैंप है. इसके बाद डीआरडी की टीम ने वहां संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया. दो दिनों तक क्षेत्र की सर्चिंग की गई.

सुरक्षा बलों के दूल्हेड़ पहुंचते ही पहाडिय़ों के बीच में एक कैंप मिला. कैंप को चारों ओर से घेर कर वहां धावा बोला तो वहां नक्सली तो नहीं मिले लेकिन काफी मात्रा में सामान बरामद किया गया है. बताया गया कि नक्सलियों को सुरक्षा बलों के आने की सूचना पहले ही मिल गई थी. इसलिए वे कैंप छोड़कर भाग गए थे.

Comments (0)
Add Comment