नेशन अलर्ट, 97706-56789.
रायपुर.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों को जिलों के प्रभार का आबंटन किया. इसमें कवासी लखमा की एक तरह से लॉटरी लग गई है. उनके पास कुल जमा पांच जिले हैं.
दरअसल कवासी उस बस्तर संभाग से आते हैं जहां नक्सलवाद की तूती बोला करती है. कवासी को इस बार बस्तर, नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव जैसे जिले दिए गए हैं.
दो के पास तीन-तीन जिले
इसी तरह से तीन जिलों के प्रभार वाले दो मंत्री हैं. इनमें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर जिलों का प्रभार दिया गया है. रुद्र कुमार गुरु को महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद का प्रभार मिला है.
मंत्रियों में सिर्फ प्रेमसाय सिंह को छोड़कर बाकी अन्य मंत्रियों के पास दो-दो जिलों का प्रभार है. प्रेमसाय जांजगीर जिले के प्रभारी बनाए गए हैं.
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को बेमेतरा, दुर्ग का प्रभार मिला है. महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा को कांकेर, बालोद का दायित्व सौंपा गया है. नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया को रायपुर, बलौदाबाजार जिलों को देखेंगे. संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे को बिलासपुर, मुंगेली की जिम्मेदारी मिली है.
इसी तरह परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर को कवर्धा, राजनांदगांव का प्रभारी बनाया गया है. उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल जशपुर, रायगढ़ के प्रभारी बनाए गए हैं. जयसिंह अग्रवाल को कोरबा, कोरिया का प्रभारी मंत्री बनाया गया है.