दुर्ग में कायम हुआ “आनंद राज”

शेयर करें...
रायपुर.

राज्य शासन ने सोमवार देर रात एक बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। एक दर्जन से अधिक जिलाधीशों के तबादलों के साथ कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की पदस्थापनाओं में बदलाव किया गया है।

सूची इस प्रकार है :

अमृत खलको सचिव राजस्व मंडल बिलासपुर से आयुक्त बस्तर संभाग बनाए गए हैं।

नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव निरंजन दास प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम तथा प्रबंध संचालक मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन बनाए गए हैं।

धनंजय देवांगन आयुक्त बस्तर को सहकारिता विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।

आर प्रसन्ना आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं को विशेष सचिव विज्ञान एवं प्राैद्योगिकी योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग में भेजा गया है।

अलमेलमंगई डी संचालक भाैमिकी एवं खनिकर्म को विशेष सचिव नगरीय प्रशासन विभाग में विशेष सचिव स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है।

जिलों में भी बदल गई सत्ता
उमेश कुमार अग्रवाल कलेक्टर दुर्ग से विशेष सचिव गृह विभाग बनाए गए हैं।

अंकित आनंद विशेष सचिव उर्जा विभाग तथा एमडी विद्युत वितरण कंपनी को कलेक्टर दुर्ग बनाया गया है।

मोहम्मद काैसर अब्दुल हक कलेक्टर कोरबा को विशेष सचिव उर्जा विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक विद्युत वितरण कंपनी बनाया गया है।

केसी देवसेनापति कलेक्टर सूरजपुर को संचालक भाैमिकी एवं खनिकर्म के साथ अतिरिक्त प्रभार एमडी राज्य खनिज विकास निगम एवं सीईओ चिप्स बनाया गया है।

जनक प्रसाद पाठक कलेक्टर बलाैदाबाजार भाटापारा से पंजीयक सहकारी संस्थाएं बनाया गया है।

भीम सिंह कलेक्टर राजनांदगांव को संचालक कृषि एवं अतिरिक्त प्रभार अपर आयुक्त मनरेगा तथा संचालक ग्रामीण आवास बनाया गया है।

नरेंद्र कुमार दुग्गा कलेक्टर कोरिया को प्रबंध संचालक दुग्ध महासंघ, अतिरिक्त प्रभार मिशन डायरेक्टर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण बनाया गया है।

हीरालाल नायक कलेक्टर बलरामपुर रामानुजगंज को संयुक्त सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग बनाया गया है।

डोमन सिंह,कलेक्टर मुंगेली को कलेक्टर कांकेर बनाया गया है।

किरण काैशल कलेक्टर बालोद को कलेक्टर कोरबा बनाया गया है।

साैरभ कुमार संयुक्त सचिव मंत्रालय से संयुक्त सचिव स्कूल शिक्षा विभाग बनाया गया है।

सत्यनारायण राठाैर एमडी दुग्ध महासंघ के संयुक्त सचिव मंत्रालय बनाया गया है।

डा.प्रियंका शुक्ला संयुक्त सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का अतिरिक्त प्रभार साैंपा गया है।

विपिन मांझी अपर कलेक्टर रायपुर को संचालक ग्रामोद्योग एवं अतिरिक्त प्रभार एमडी हस्तशिल्प विकास बोर्ड बनाया गया है।

जयप्रकाश माैर्य कलेक्टर सुकमा को कलेक्टर राजनांदगांव बनाया गया है।

रानू साहू कलेक्टर कांकेर को कलेक्टर बालोद बनाया गया है।

कार्तिकेय गोयल संचालक पंचायत तथा अतिरिक्त प्रभार अपर विकास आयुक्त को कलेक्टर बलाैदाबाजार भाटापारा बनाया गया है।

संजीव कुमार झा सीईओ जिला पंचायत सूरजपुर को कलेक्टर बलरामपुर बनाया गया है।

भोस्कर विलास संदीपान मिशन डायरेक्टर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण तथा एमडी नागिरक आपूर्ति निगम को कलेक्टर कोरिया बनाया गया है।

इसी तरह चंदन कुमार सीईओ जिला पंचायत राजनांदगांव को कलेक्टर सुकमा,

भूरे सर्वेश्वर नरेंद्र खाद्य नियंत्रक एवं प्रबंध संचालक मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन को कलेक्टर मुंगेली,

जितेंद्र कुमार शुक्ला उप सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास उप सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास अतिरिक्त प्रभार संचालक पंचायत एवं संचालक राज्य ग्रामीण विकास संस्थान,

दीपक सोनी सीईओ जिपं रायपुर को कलेक्टर सूरजपुर,

रजत बंसल आय़ुक्त नगर निगम को कलेक्टर धमतरी,

शिव अनंत तायल सीईओ जिपं बलरामपुर को आयुक्त नगर निगम रायपुर,

रितेश कुमार अग्रवाल सीईओ जिपं धमतरी को सीईओ जिपं बिलासपुर,

रणबीर शर्मा आयुक्त नगर निगम कोरबा को रजिस्ट्रार फर्म्स एंड सोसायटी,

पुष्पेंद्र कुमार मीणा सीईओ काैशल विकास प्राधिकरण को संचालक काैशल विकास तथा सीईओ काैशल विकास प्राधिकरण,

जगदीश सोनकर सीईओ जिपं दंतेवाड़ा को अपर कलेक्टर बस्तर,

गाैरव कुमार सिंह सीईओ जिपं सीईओ जिपं रायपुर,

अमृत विकास तोपनो अपर आयुक्त मनरेगा तथा संचालक ग्रामीण आवास को सीईओ जिपं नारायणपुर,

ऋचा प्रकाश चाैझरी सीईओ जिपं सीईओ जिप सुकमा,

हरीश एस अपर कलेक्टर रायगढ़ से सीईओ जिपं बलरामपुर,

आलोक कटियार सीईओ क्रेडा को सीईओ अतिरिक्त प्रभार ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण का दायित्व दिया गया है।

Comments (0)
Add Comment