हवाओं ने इन दिनों अपना रूख बदल लिया है. वह अब उत्तर पूर्वी दिशा से चल रही है. ऐसा पश्चिमी राजस्थान में बने प्रेरित चक्रवात के समाप्त होने से हुआ है. इससे मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ में कंपकंपाहट देखी जा रही है. मौसम वैज्ञानिकों ने तीन दिन बाद मध्यप्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में गरज चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना भी जताई है. मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे के मुताबिक एक और पश्चिमी विक्षोप उत्तर भारत की तरफ बढ़ रहा है. इसके चलते 6-7 फरवरी को मौसम फिरा रूख बदलेगा. तब भोपाल सहित कई अन्य स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है. इसके अलावा उन्होंने मौसम साफ होने पर एक बार फिर ठंड शुरू होने की आशंका जताई है.