किडनी की बीमारी से परेशान सुपेबेड़ा (गरियाबंद) का स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने शनिवार को दौरा किया. केंप लगे होने के बावजूद 31 जनवरी को ही भवानी सिन्हा नामक व्यक्ति की मौत हो गई थी. स्वास्थ्य अमला अब तक मौत के कारणों का ठीक ठाक पता नहीं लगा पाया है. ग्रामीणों के बीच पहुंचे सिंहदेव ने मामले की पूरी जानकारी ली है. उन्होंने कहा है कि जो भी आवश्यक कदम होंगे, उठाए जाएंगे. सिंहदेव के मुताबिक थिरलीगुड़ा, परवापली, निष्टिगुड़ा के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा. सुपेबेड़ा में सहहेल्थ सेंटर खुलेगा. उनके साथ मौजूद पीएचई मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने तेलनदी में पुल निर्माण की घोषणा भी की.