छत्तीसगढ़ इंफोर्टेक प्रमोशन सोसाइटी (चिप्स) के दफ्तर में आईजी एसआरपी कल्लूरी के अधीन काम करने वाली ईओडब्ल्यू की टीम ने छापा मारा. छापा ई-टेंडर घोटाले की जांच को लेकर मारा गया है. तकरीबन साढ़े चार हजार करोड़ रूपए के घोटाले की रपट केग ने दी थी. इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मामले को ईओडब्ल्यू को सौंप दिया था. आज जब ईओडब्ल्यू ने छापा मारा तो उसने ई-टेंडरिंग से जुड़ी फाइलों को अपने कब्जे में ले लिया. पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता से टेंडर को लेकर पूछताछ भी की गई.