पूर्व नक्सली ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को डाक के माध्यम से एक लिखित आवेदन भेजा है. इस आवेदन में पूर्व नक्सली ने आत्मसमर्पण के बाद गोपनीय सैनिक बनाने व नौकरी से निकाल दिए जाने की ओर डीजीपी का ध्यान आकृष्ट किया है. वर्ष 2014 में कटेकल्याण (दंतेवाड़ा) क्षेत्र में सक्रिय रहे फगनी उर्फ शबनम सहित कुमाकोलें, नरेश, कंवल सिंह सहित अन्य नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था. पुलिस इनसे तरह-तरह के काम कराती थी. बगैर कोई कारण बताए मौखिक आदेश पर ही इन्हें नौकरी से पृथक कर दिया गया. गांव लौटने पर नक्सलियों द्वारा हत्या की आशंका से भयभीत होकर शहर में मजदूरी कर के जीवन यापन किया जा रहा है. डीजीपी को प्रेषित आवेदन में सुरक्षा के लिए नौकरी पर पुन: रखने की मांग की गई है.