रायपुर।
छत्तीसगढ़ की पुलिस को हाईटेक और तेज तर्रार करने की कवायद जारी है. लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि पुलिस आज भी वर्षों पुराने निर्धारित भत्ते पर ही गुजारा कर रही है। चलिए अब आपको बताते हैं पुलिस को मासिक पौष्टिक भत्ते के नाम पर 100 रुपए दिए जाते हैं. तो मेडिकल सुविधा के लिए 200 रुपये ही मिलते हैं. पुलिस को तेज करने की कोशिश की जा रही है.
पुलिसकर्मियों को साइकल भत्ता दिया जाता है जो आरक्षकों के लिए 25 रुपए तो प्रधान आरक्षकों के लिए 30 रुपए, अगर ये शहर में है तो सिटी भत्ता 50 रुपये और आदिवासी बाहुल्य इलाके में आरक्षकों और प्रधान आरक्षकों को 40 रूपये और ्रस्ढ्ढ से ञ्जढ्ढ तक के अधिकारियों को 60 रुपए. यही नहीं आवास भत्ता भी इन्हें बेसिक पेमेंट का महज 7 फीसदी ही दिया जाता है. जो 500 से ज्यादा नहीं होता. वहीं, पुलिस कर्मियों को वर्दी धुलवाने के लिए हर महीने 60 रुपये ही दिए जाते हैं.