रायपुर.
एसीबी जैसे प्रमुख विभाग में बतौर आईजी पदस्थापना संभाल रहे आईपीएस एसआरपी कल्लूरी के खिलाफ मोर्चे थम नहीं रहे हैं. बस्तर संभाग के वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला राजधानी के बूढ़ातालाब में आईपीएस कल्लूरी के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं.
नक्सल क्षे़त्र में बतौर पुलिस महानिरीक्षक उनका कार्यकाल विवादित रहा है. मानवाधिकार कार्यकर्ताओं से लेकर पत्रकारों ने भी उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज कराईं थीं. पूर्ववर्ती सरकार ने शिकायतों के बाद उन्हें पीएचक्यू बुला लिया था.
कांग्रेस भी पूर्ववर्ती सरकार के दौरान आईपीएस कल्लूरी का विरोध करती रही लेकिन सरकार बदलते ही लूप लाईन में पड़े कल्लूरी को उनके तेवर वापस मिल गए. उन्हें एसीबी-ईओडब्लू जैसे विभागों में पदस्थापना मिल गई. ऐसे जिम्मेदार विंग में आईपीएस कल्लूरी की मौजूदगी का उस दिन से ही विरोध हो रहा है जिस दिन भूपेश सरकार ने यह आदेश जारी किया था.