नेशन अलर्ट 97706 – 56789.
रायपुर.
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस वीरता पदक से 6 का सम्मान होगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों इन्हें रायपुर में सम्मानित किया जाएगा.
जिन्हें पुलिस वीरता पदक मिला है उनके नाम इस प्रकार हैं. रमन उसेंडी निरीक्षक कोंडागांव, अमोल खलखो निरीक्षक बीजापुर, राजेश देवदास निरीक्षक, अनंत प्रधान निरीक्षक राजनांदगांव, मंगल मांझी हवलदार, रोशन कौशिक निरीक्षक कांकेर।
विशिष्ट सेवा के लिए नायक होंगे सम्मानित
इसी तरह विशिष्ट सेवा के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) राधेश्याम नायक को सम्मानित किया जाएगा. सराहनीय सेवा के लिए भारतीय पुलिस पदक एसपी रजनेश सिंह नारायणपुर, सीएम सिक्योरिटी सुशील डेविड, शिवकुमार सोनी कंपनी कमांडर कॉलेज, कांकेर द्वारिका प्रसाद यादव प्लाटून कमांडर 15वीं बटालियन, लानंद साहू प्लाटून कमांडर 20वीं बटालियन, श्रीनिवास पचौरी प्लाटून कमांडर 11 वीं बटालियन, महेंद्र जयसिंह दुर्ग, विष्णु प्रसाद शर्मा कबीरधाम के नाम शामिल हैं.
इसी तरह विशिष्ट सेवा पदक के लिए डॉ. केके गुप्ता जेल सराहनीय सुधार सेवा पदक, कुलदीप राम दिवाकर यूनियन होम मिनिस्टर मेडल फॉर एक्सीलेंस इन पुलिस ट्रेनिंग, भुवनेश्वर प्रसाद सिंह सहायक सेनानी 12 बटालियन रामानुजगंज को मिलेगा. राज्य वीरता पुरस्कार मास्टर सोमनाथ महासमुंद, कुमारी पूनम यादव महासमुंद, मास्टर प्रशांत बारीक रायगढ़ कुमारी कांति उदयपुर सरगुजा को दिया जाएगा.