बस्तर की आराध्य देवी माता दंतेश्वरी मंदिर की दानपेटी से मन्नत की पर्चियां और चढ़ावा निकला है जिसमें विदेशी मुद्रा भी शामिल है. पिछले वर्ष के दशहरे के दौरान यहां आस्था का सैलाब उमड़ा था. विदेशी पर्यटकों के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं. चार महिने बाद जब यहां की दानपेटी खोली गई तो श्रद्धालुओं की आस्था नजर आई.
मंदिर पहुंचे तहसीलदार प्रशिक्षु आईएएस चंद्रकांत वर्मा के साथ आरआई सतीश मिश्रा और तहसील कार्यालय के कर्मचारी चढ़ावा गिनने में लगे रहे. दानपेटी से निकली दान राशि के साथ कई भक्तों ने मन्नत पूरी होने के बाद और राशि दान दिये जाने का वादा भी किया है. मंदिर की दान पेटियों में चीन की मुद्रा युआन सहित पुराने 5 सौ के नोट, मन्नतों की चि_ियां व नौकरी के आवेदन के साथ एक पेटी से अब तक 3 लाख 92 हजार रुपए नकद प्राप्त हुए हैं.