नेशन अलर्ट : 97706-56789.
राजनांदगांव.
संयुक्त पुलिस बल की कार्रवाई में आज बालाघाट-राजनांदगांव जिले की सीमा पर नक्सल कैंप ध्वस्त किया गया. खुफिया विभाग से मिली रिपोर्ट पर तात्कालिक रणनीति बनाकर पुलिस ने इसे अंजाम दिया.
बताया गया कि पुलिस फोर्स और नक्सलियों के बीच आज सुबह मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में किसी के हताहत नही होने की सूचना है. जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली बालाघाट सीमा की ओर भाग गए.
एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में सामान मिले है. पुलिस नक्सलियों की जंगल में तलाश कर रही है. बताया जाता है कि भावे के जंगल में आज सुबह एसटीएफ, आईटीबीपी और जिला पुलिस जवान की संयुक्त टुकड़ी गश्त में निकली. इसी बीच सुबह करीब 8 बजे के आसपास टाडा दलम के नक्सलियों ने फोर्स को देखते गोलीबारी शुरू कर दी. बताया जाता है कि मुठभेड़ से पूर्व नक्सली घटनास्थल पर खाना बना रहे थे.
बताया जाता है कि मुठभेड़ में हार्डकोर नक्सली जमुना भी शामिल थी. वारदात के बाद नक्सली सीमावर्ती बालाघाट जिले के अंदरूनी इलाके की ओर फरार हो गए. पुलिस को आधा दर्जन पिठ्ठू, पाईप बम समेत अन्य दैनिक सामान मिले है.