मध्यप्रदेश में सरकार बदलते ही पशुओं को आवारा छोडऩे वाले मालिकों पर गाज गिरने वाली है. बताया जाता है कि सरकार गाय को आवारा छोडऩे वाले मालिकों से दोगुना जुर्माना वसुल करेगी. वर्तमान में यह राशि ढ़ाई सौ रूपए है. इसमें बढ़ोतरी के साथ ही दूसरी मर्तबा आवारा पशु यदि छोड़ दिया तो उस गाय मालिक पर पुलिस में जुर्म दर्ज भी किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र में कहा था कि हर ग्राम पंचायत में वह गौशाला खोलेगी. संचालन के लिए अनुदान भी दिया जाएगा.