मौसम विभाग का दावा है कि छत्तीसगढ़ में ठंड में अभी उतार-चढ़ाव का क्रम बना रहेगा. हवा की दिशा बदलने के साथ ही आगामी सप्ताह से ठंड में क्रमश: कमी आ सकती है. फिलहाल राजधानी रायपुर में 14.8, अम्बिकापुर में 9.4, बिलासपुर में 12.6, पेंड्रा रोड में 12.9 व जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस आज सुबह रिकार्ड किया गया. 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र के निकट से गुजरने वाला कर्नाटक के पास बना सिस्टम मौसम के मिजाज को बदल सकता है. प्रदेश में नमीयुक्त हवा आने का क्रम शुरू हो चुका है. इससे राज्य के उत्तरी हिस्से में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.