मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह सरकार ने अपने रहते हुए तकरीबन 95 हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला किया है. यह खुलासा कैग की ताजा रपट में हुआ है. इस पर वर्तमान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जांच कराने की बात कही है. करोड़ों रूपए का बजट होने के बाद भी छात्रों को चारपाई तक नहीं दी गई. आदिम जाति कल्याण विभाग में 147 लाख की गड़बड़ी सामने आई है. ओंकारेश्वर व पेंच परियोजना में तकरीबन 572 करोड़ का घोटाला बताया गया है. 113 करोड़ के फर्जी उपयोगिता प्रमाण पत्र की बात कही गई है. अब कमलनाथ ने एक जन आयोग बनाकर सभी मामलों की जांच कराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अभी तो यह ट्रेलर है पूरी पिक्चर अभी बाकी है.