छत्तीसगढ़ में आईपीएस केसी अग्रवाल ने आज पुन: वर्दी पहन ली. दरअसल, उन्हें अगस्त 2017 में जबरिया सेवानिवृत्त कर दिया गया था. तब से वह कोर्ट कचहरी की लड़ाई लड़ रहे थे. कैट ने उन्हें पुन: बहाल करने का आदेश दिया था. कैट के आदेशानुसार 9 जनवरी को उन्हें बहाल किए जाने का आदेश उपसचिव लीना कमलेश मड़ावी के हस्ताक्षर से जारी हुआ. आदेश के परिपालन में आईपीएस अग्रवाल ने आज से पुन: वर्दी पहन ली है.
जन्मदिन पर पुलिस में वापस सेवा शुरु करने वाले डीआईजी अग्रवाल अगले माह आईजी पद पर पदोन्नत भी हो जाएंगे. 2001 बैच के आनंद छाबड़ा के साथ ही अग्रवाल की डीपीसी होगी जिसमें वह आईजी बन जाएंगे.