धान बिचौलियों के खिलाफ जांजगीर-चांपा प्रशासन टूट पड़ा है. अब तक 76 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. पैंतीस वाहनों और ढाई हजार क्विंटल धान जब्त कर लिया गया है. जिला खाद्य अधिकारी केके घोरे के मुताबिक 31 जनवरी तक किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदा जाएगा. उस अवधि तक कलेक्टर के निर्देशानुसार मंडी अधिनियम की उक्त कार्रवाई जारी रहेगी.