जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के सीईओ अभिषेक तिवारी जाते-जाते कर्मचारियों को बर्खास्त कर गए हैं. दरअसल तिवारी का तबादला शासन स्तर पर रायगढ़ कर दिया गया है. इसकी जानकारी मिलते ही भर्ती घोटाले का दोषी ठहराते हुए तत्कालीन एसीईओ अमित शुक्ला का बर्खास्तगी आदेश जारी कर दिया गया. संयुक्त संचालक सहकारी संस्थाएं जेएल धार्गवे के पत्र का उन्होंने हवाला दिया है. संयुक्त संचालक ने शुक्ला को भर्ती घोटाले में प्रथम दृष्टया दोषी पाया था. इसके अलावा तिवारी ने छ: भृत्यों को भी बर्खास्त कर दिया है.